Mukesh ambani biography hindi me

Mukesh Ambani Biography in Hindi

पूरा नाम &#;  मुकेश धीरूभाई अंबानी

जन्म &#;    १९ अप्रैल १९५७

जन्म स्थान &#;  अदन, यमन

पिता का नाम &#; धीरजलाल हीराचंद अंबानी ( धीरूभाई अंबानी )

माताका नाम &#; कोकिला बेन अंबानी

पत्नी &#; नीता अंबानी

बच्चे &#; ३ ( ईशा अंबानी, आकाश अंबानी, अनंत अंबानी )

घर का पता &#; एंटीलिया ,दक्षिण मुंबई

पेशा &#;  भारतीय व्यापारी

कुल सम्पति &#;  $८४.०५ बिलियन

मुकेश अंबानी का प्रारंभिक जीवन | Early LIfe of Mukesh Ambani

मुकेश अंबानी का जन्म सन  में यमन देश के एडन शहर में हुआ था। इनके पिता का नाम धीरूभाई अंबानी और माता का नाम कोकिलाबेन अंबानी है। जब इनका जन्म हुआ था तब इनकी माता और पिता ईडन शहर के यमन देश में रहते थे। इनके पिता धीरूभाई अंबानी यमन में ही काम करते थे। मुकेश अंबानी के दो बहन और एक छोटा भाई भी है जिनका नाम अनिल अंबानी है और यह एक जाने-माने बिजनेसमैन है और इनकी दो बहन है जिनका शादी हो चुका है।

Dheerubhai&#; Sons

 मुकेश अंबानी ने सन  में नीता अंबानी से विवाह किया। अभी मुकेश अंबानी के दो बेटे और एक बेटी है बेटे का नाम आकाश अंबानी और अनंत अंबानी और बेटी का नाम ईशा अंबानी है और इनकी एक बहू है जिसका नाम है श्लोका मेहता।

Ambani Family

मुकेश अंबानी का पारिवारिक जीव

मुकेश अंबानी का जीवन परिचय, कुल संपत्ति, घर की कीमत, बेटी, पत्नी, परिवार, नेटवर्थ, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक (Mukesh Ambani Biography in Hindi) (House, Net Worth, Age, House Price, Per Day Income, Family, Son, Wife, Daughter, Reliance Industries Owner)

मुकेश अंबानी ना केवल इंडिया के बल्कि विश्व के भी सबसे शक्तिशाली व्यापारियों में से एक हैं. ये इस वक्त रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी के रूप में कार्य कर रहे हैं और इनकी ये कंपनी विश्व की सबसे फेमस कंपनियों में से एक है. अंबानी के पास कितनी संपत्ति है, इस बात का अनुमान इस चीज से लगाया जा सकता है, कि इनकी कुल संपत्ति से 20 दिनों तक भारत सरकार हमारे देश को चलाने का खर्चा उठा सकती है. मुकेश अंबानी एक कामयाब व्यापारी होने के साथ साथ कई तरह की चैरिटी से भी जुड़े हुए हैं और इनकी पत्नी भी कई तरह की चैरिटी के कार्य करती हैं. मुकेश अंबानी के अलावा इनकी बेटी और बेटे द्वारा भी अब इनका व्यापार संभाला जा रहा है.

मुकेश अंबानी का जीवन परिचय(Mukesh Ambani Biography in Hindi)

नाम (Name)मुकेश धीरूभाई अंबानी
निक नेम  (Nick Name)मुकु
जन्मदिन (Birthday)19 अप्रैल
मुकेश अंबानी की आयु (Age)61 वर्ष
जन्म स्थान (Birth Place)यमन देश
राशि (Zodiac)मेष
नागरि

इस लेख में आप मुकेश अंबानी का जीवन परिचय Biography of Mukesh Ambani in Hindi हिन्दी में पढ़ेंगे। इसमें आप उनका जन्म व प्रारम्भिक जीवन, शिक्षा, शुरुवाती करिअर, सफलता की कहानी, निजी जीवन, आलीशान घर, सिक्युरिटी, पुरस्कार, जैसी कई जानकारियाँ पढ़ सकते हैं।

मुकेश अंबानी का जीवन परिचय Biography of Mukesh Ambani in Hindi

जीवन में नाम और शोहरत कमाना मुश्किल काम है, लेकिन उससे भी ज्यादा कठिन अर्जित की गई सफलताको लंबे समय तक कायम रखना होता है। 

दुनियां में बहुत सारे लोगों को कामयाबी विरासत में मिलती है, किंतु हर कोई उस कामयाबी को ज्यादा दिनों तक नहीं संभाल पाता है। लेकीन यह परिपेक्ष मुकेश अंबानी के विषय में बिल्कुल उल्टी बैठती है।

दुनिया के सबसे बड़े व्यापारियों में से एक धीरूभाई अंबानी को तो सभी जानते ही होंगे। उन्होंने रिलायंस कंपनी की स्थापना की थी, जो अपने आप में ही एक बिजनेस टाइकून है। 

मुकेश अंबानी उनके बड़े पुत्र हैं, जिन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज को उनके मरणोपरांत भी संभाले रखा और उसे दिन दुगना रात चौगुना प्रगति पर पहुंचाया। दुनियां के 10 सबसे अमीर और शक्तिशाली लोगों में मुकेश अंबानी का नाम भी आता है। 

वे भारत सहित पूरे एशिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं। आपको जानकर ताज्जुब होगा की मुकेश अंबानी के पास इतनी संपत्ति है, जिससे लगभग 20 से अधिक दिनों तक भारत जैसे विशाल देश को

मुकेश अंबानी

जन्म: 19 अप्रैल, , अदेन, यमन

कार्यक्षेत्र: उद्योगपति, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष

मुकेश अंबानी एक भारतीय उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक हैं। अकूत निजी संपत्ति के मालिक, मुकेश भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूचि में शामिल हैं। इसके साथ-साथ वे दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में भी शामिल हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी तथा फोर्च्यून कंपनी है। वे दुनिया की सबसे महंगी ज़ायदाद मुंबई स्थित ‘एंटिल्ला’ में रहते हैं। मुकेश रिलायंस के संस्थापक स्वर्गीय धीरुभाई अम्बानी के पुत्र और ‘रिलायंस अनिल धीरुभाई अम्बानी ग्रुप’ के अध्यक्ष अनिल अम्बानी के बड़े भाई हैं। मुकेश के रिलायंस इंडस्ट्रीज का कारोबार रिफाइनिंग, पेट्रोकेमिकल, तेल, गैस और रिटेल जैसे क्षेत्रों में फैला हुआ है। उद्योग-धन्देहे के साथ-साथ वे इंडियन प्रीमियर लीग (आई.पी.एल.) के अंतर्गत आने वाली क्रिकेट टीम मुंबई इंडियन्स ट्वेंटी-ट्वेंटी टीम के भी मालिक हैं। सन में फोर्ब्स ने उन्हें ‘दुनिया के सबसे अमीर ‘स्पोर्ट्स ओनर्स’ की सूची में स्थान दिया। अपनी कंपनी के अलावा मुकेश अम्बानी अलाल्ग-अलग समय पर विभिन समितियों के सदस्य, अध्यक्ष तथा प्रतिष्ठित कंपनियों के बोर्ड पर भी रहे हैं। वे भारत के प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान ‘इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट बैंगलोर’ के बोर्ड


Biographies you may also like

Dhirubhai ambani biography hindi language धीरजलाल हीरालाल अंबानी (28 दिसम्बर, , - 6 जुलाई, ) जिन्हें धीरुभाई भी कहा जाता है) भारत के एक चिथड़े से धनी व्यावसायिक टाइकून बनने की कहानी है जिन्होनें रिलायंस उद्योग की स्थापना मुम्बई में अपने चचेरे भाई के साथ की। कई लोग See more.

Aki and pawpaw biography of michael jackson Osita Iheme, popularly known as Paw-Paw, is a Nigerian actor and comedian born on February 20, , in Mbaitoli, Imo State, Nigeria. He is best known for his comedic roles in Missing: michael jackson.

Dennis rodman biography celebrity Dennis Rodman was born in Trenton, New Jersey. His father, Philander Rodman, a Vietnam War veteran, left his wife and three children and moved to the Philippines. Dennis later revealed in Missing: celebrity.

Lori allen bridals biography of william hill She founded the company in , and it has since become the largest bridal boutique in Atlanta. Despite the competitive nature of the wedding industry, Allen is widely regarded as one of the Missing: william hill.

Who is farhan azmi biography Ayesha Takia husband Farhan Azmi is a restaurateur and his age is 35 now. Ayesha Takia and Farhan Azmi love story turned successful with tying knots. The marriage ceremony was done .

Antonello manacorda biography of martin Antonello Manacorda was Abbado's handpicked concertmaster for the Gustav Mahler Chamber Orchestra (fancy naming a chamber orchestra after the world's best composer for large Missing: martin.

Noni hazlehurst biography for kids Noni Hazlehurst is an Australian actress, director, writer, presenter and broadcaster who has appeared on television and radio, in dramas, mini-series and made for television films, as well .