Poet surdas biography in hindi

साझा करें

सूरदास का जीवन परिचय | Surdas Biography in Hindi

 चलिए दोस्तों सूरदास की जीवनी, इतिहास, रचनाएँ और उनसे जुडी कहानियाँ । Krishna Devotee Surdas Biography, History, Poetry and Stories Related to Him in हिंदी में पढ़ते हैं। 

सूरदास जी का जीवन परिचय

सूरदास का जन्म (Surdas Birth)

महाकवि सूरदास जी का जन्म सन ईस्वी को रुनकता नामक एक ग्राम में हुआ था यह गांव आगरा से मथुरा के मार्ग के किनारे पर ही स्थित है। कुछ विद्वान मानते हैं कि महाकवि सूरदास का जन्म सीही गांव में जो कि दिल्ली के निकट है वहां हुआ था तथा उनका जन्म एक निर्धन सारस्वत ब्राह्मण परिवार में हुआ था तत्पश्चात आगरा मथुरा के बीच गऊघाट पर आकर रहने लगे थे। सूरदास के पिता रामदास जी थे जो कि एक गायक थे|

सूरदास का शिक्षा (Surdas Education)

सूरदास जी जन्म से अंधे थे या बाद में अंधे हुए इस विषय में विद्वानों के मध्य मतभेद है। सूरदास जी गऊघाट में निवास करते थे तभी उनकी भेंट श्री वल्लभाचार्य जी से हुई। श्री वल्लभाचार्य जी से बहुत प्रभावित हुए  जिसके फलस्वरूप सूरदास जी ने तथा श्री वल्लभाचार्य जी के सानिध्य में रहकर उन्होंने पुष्टिमार्ग में चलने की दीक्षा प्राप्त की और कृष्णपद का गायन करने लगे थे| श्री वल्लभाचार्य के पुत्र श्री विट्ठल नाथ ने अष्टछाप के नाम से आठ कृष्ण भक्त कवियों का संगठन किया था जिसमें सूरदास

सूरदास की जीवनी, इतिहास, रचनाएँ और उनसे जुडी कहानियाँ | Krishna Devotee Surdas Biography, History, Poetry and Stories Related to Him in Hindi

हिंदी भाषा का इतिहास लगभग दो हजार साल पुराना हैं इसी कारण इसे कालों में बांटा गया हैं. हिंदी भाषा में मुख्य रूप से चार काल हैं.

  1. आदिकाल ( ई से ई)
  2. भक्तिकाल ( से ई.)
  3. रीतिकाल ( से ई.)
  4. आधुनिक काल ( से अब तक)

सूरदास भक्ति काल के मुख्य कवि माने जाते हैं. उनकी रचनाएँ वात्सल्य रस से ओतप्रोत हैं. सूरदास भक्तिकाल के सगुण धारा (ईश्वर की आकृति पर विश्वास रखने वाले) के कवि थे. वह भगवान श्रीकृष्ण के परम भक्त थे. उन्होंने अपनी रचनाओं में भगवान श्री कृष्ण का श्रृंगार और शांत रस में बेहद ही मर्मस्पर्शी वर्णन किया हैं.

सूरदास से जुडी जानकारी (Fact About Surdas)

बिंदु(Points)जानकारी (Information)
नाम (Name)सूरदास
जन्म (Birth) ईस्वी
मृत्यु (Death) ईस्वी
जन्म स्थान (Birth Place)रुनकता
कार्यक्षेत्र (Profession)कवि
रचनायें (Poetry)सूरसागर, सूरसारावली,साहित्य-लहरी, नल-दमयन्ती, ब्याहलो
पिता का नाम (Father Name)रामदास सारस्वत
गुरु (Teacher)बल्लभाचार्य
पत्नी का नाम(Wife Name)आजीवन अविवाहित
भाषा(Language)ब्रजभाषा

सूरदास का जन्म (Surdas Birth)

सूरदास के जन्म और मृत्यु दोनों को लेकर हिंदी साहित्य में

भारतीय वाङ्मय के अमर ग्रन्थ सूरसागर के रचयिता श्री सूरदास जी (Soordas) का जीवन परिचयभक्ति और प्रेम से परिपूर्ण है। ऐसा कौन होगा जिसने सूरदास के पद, दोहे और भजन न सुने-पढ़े हों। उनका जन्म दिल्ली के सन्निकट सीही ग्राम में विक्रम सम्वत् की वैशाख शुक्ल पञ्चमी को हुआ था। इनकी प्रतिभा अत्यन्त प्रखर थी। बचपन से ही ये काव्य और संगीत में अत्यन्त निपुण थे। चौरासी वैष्णवों की वार्ता के अनुसार ये सारस्वत ब्राह्मण थे। इनके पिता का नाम रामदास था।

पुष्टि सम्प्रदायाचार्य महाप्रभु वल्लभाचार्य विक्रम सम्वत् में अपनी ब्रज-यात्रा के समय मथुरा में निवास कर रहे थे। वहीं सूरदास जी ने उनसे दीक्षा प्राप्त की। आचार्य के इष्टदेव श्रीनाथ जी के प्रति इनकी अपूर्व श्रद्धा भक्ति थी। आचार्य की कृपा से ये श्रीनाथजी के प्रधान कीर्तनकार नियुक्त हुए। प्रतिदिन श्रीनाथजी के दर्शन करके उन्हें नये-नये पद सुनाने में इन्हें बड़ा सुख मिलता था।

श्री राधा-कृष्ण के अनन्य अनुरागी श्री सूरदास जी बड़े ही प्रेमी और त्यागी भक्त थे। इनकी मानस पूजा सिद्ध थी। भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का सुन्दर और सरस वर्णन  करने में ये अद्वितीय थे। गुरु की आज्ञा से इन्होंने श्रीमद्भागवत की कथा का पदों में प्रणयन किया। इनके द्वारा प्रणीत सूरसागर में श्रीमद्भागवत के दशम स्कन्ध की कथा का अत्यन्त सरस तथा मार्मिक चित्रण है। उसमें सवा लाख पद बताय

सूरदास का जीवन परिचय : 25 अप्रैल को भारत में सूरदास जयंती मनाई जाएगी। सूरदास का जीवन परिचय इस लेख के जरिए हम आपको उपलब्ध कराएंगे।गौरतलब है कि सूरदास 15वीं शताब्दी के एक संत और संगीतज्ञ थे। उन्हें हिंदी साहित्य और संगीत के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण शख्सियतों में से एक माना जाता है। सूरदास जी के जन्म को लेकर कई मान्यता और धारणाएं है लेकिन सूरदास जी के जन्म तिथि अनिश्चित हैं। वहीं उनके जन्म स्थान को लेकर भी कई बातें है ऐसा माना जाता है कि उनका  जन्म दिल्ली के पास एक गांव में हुआ था। सूरदास जी जन्म से दृष्टिहीन थे और उन्होंने मात्र 6 साल की उम्र में अपने घर का त्याग कर दिया था।

ऐसा बताया जाता है कि उन्होंने 16, से अधिक दोहों की रचना की, जिनमें से अधिकांश हिंदू भगवान विष्णु को समर्पित हैं। सूरदास की रचनाओं को हिंदी कविता और गायन के बेहतरीन उदाहरणों में से कुछ माना जाता है। हम जो जीवनी आपके समय प्रस्तुत कर रहे है वह सूरदास जी से जुड़ी कई जरूरी जानकारी आपको प्रोवाइड करती हैं। इस जीवनी को कई बिंदूओं के आधार पर तैयार कर आपके लिए सूरदास जी से जुड़ी जानकारियों को संजोया गया है, जैसे कि इसमें हमने Surdas Jeevan Parichay,सूरदास का इतिहास,सूरदास  के जीवन की कहानी  (Surdas Biography) सूरदास पद एवम दोहे अर्थ सहित ( Surdas Dohe With Meaning in Hindi)सूरदास जी का कृष्ण प्रेम काव्यसूरदास


Biographies you may also like

Dhirubhai ambani biography hindi language धीरजलाल हीरालाल अंबानी (28 दिसम्बर, , - 6 जुलाई, ) जिन्हें धीरुभाई भी कहा जाता है) भारत के एक चिथड़े से धनी व्यावसायिक टाइकून बनने की कहानी है जिन्होनें रिलायंस उद्योग की स्थापना मुम्बई में अपने चचेरे भाई के साथ की। कई लोग See more.

Mukesh ambani biography hindi me मुकेश धीरूभाई अंबानी का जन्म 19 अप्रैल, को एडेन के यमन में हुआ था। मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर और सबसे शक्तिशाली .

Winston churchill biography facts records A brief introduction to the life and works of Sir Winston Churchill, the most famous British Prime Minister of the 20th century.

Aaradhya bachchan biography channel Aaradhya Bachchan Biography, Age, Height, Wiki, Parents, Family. Aaradhya Bachchan is the littile princes of Bachchan’s Family. She was born 16 November in Mumbai, .

Eaindra kyaw zin born Eaindra Kyaw Zin (Burmese: အိန္ဒြာကျော်ဇင်, pronounced [ʔèiɴdɹà tɕɔ̀ zɪ̀ɴ]; born 24 April ) is a three-time Myanmar Academy Award-winning Burmese actress and model. .

Victor segalen biography graphic organizer Victor Segalen, est un médecin, romancier, poète, ethnographe et archéologue français. Après des études de médecine à l'École principale du service de santé de la marine de Bordeaux, Missing: graphic organizer.

Nomboniso gasa biography of william hill A new Bill before Parliament gives traditional leaders considerable powers. Nomboniso Gasa arguments against the g: william hill.